जौनपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश में आज दिनांक 17/11/2025 को समय 11:00 से बामसेफ व मूलनिवासी संघ के तहत ग्राम सभा बंरगाव ब्लॉक सोधी शाहगंज में सतत् प्रक्रिया के तहत मीटिंग बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मूलनिवासी रीना सदस्य मूलनिवासी संघ के द्वारा किया गया। बैठक में मूलनिवासी उमेश चन्द गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश, व मूलनिवासी शक्ति कुमार राव सदस्य मूलनिवासी संघ ने संगठनात्मक विचार दिए तथा संचालन का कार्य मूल निवासी निलम बौद्ध सदस्य मूलनिवासीय संघ के द्वारा किया गया। ग्रामीण अंचलों में आज ग्राम सभा बंरगाव में संगठन बनाने पर जोर दिया गया और संवैधानिक हक अधिकार कैसे मिलेगा इस पर विचार दिया गया।

