अल्मोड़ा आज दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को लीड बैंक अधिकारी अनिरूद्ध साह ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के क्रम में लीड बैंक कार्यालय द्वारा 21 नवम्बर प्रातः 11ः00 बजे से होटल शिखर, अल्मोड़ा में एक वृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दावा न की गई जमा पूँजी व वित्तीय संपत्ति को लाभार्थियों तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा न की गई जमा राशि या अन्य वित्तीय संपत्ति को लाभार्थी द्वारा दावा कर प्राप्त करने की प्रक्रिया को उपभोगताओं को बताया जायेगा। साथ ही मौके पर ही लाभार्थियों को संबन्धित भुगतान करने की व्यतस्था भी की जाएगी। इस व्यापक शिविर का लक्ष्य न केवल खाताधारकों को अपनी बिना दावे की जमा राशि का लाभ देता है बल्कि आम जनमानस को वित्तिय साक्षरता एवं अधिकारों हेतु जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला प्रशासन, आरबीआई, स्टेट लेवल बैकर्स समिति, सेबी, पीएफआरडीए, म्यूचअल फंड, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगें।

