अल्मोड़ा आज दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को नितेश चन्द्र पंत मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, हवालबाग ने बताया कि ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रगतिशील/मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना अन्तर्गत पंजीकृत उद्यमियों को वर्तमान प्रतिस्पर्धी बाजार में स्थान दिलवाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। आज भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन हवालबाग स्थित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना कार्यालय हवालबाग में किया गया। इस कार्यशाला में कुल 25 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का आरम्भ करते हुए योजना के मैनेजर इन्क्यूबेशन अरुण अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पहाड़ी क्षेत्र के प्रतिभावान एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद पैदा कर रहे उद्यमियों के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान बाजार में ऑललाईन मार्केट का एक प्रमुख स्थान बन चुका है. इसलिए हमारे उत्पादकों को भी अपने उद्यम को सतत्ता प्रदान करने के लिए ऑनलाईन मार्केटिक के तौर तरीको से परिचित होना आवश्यक है। कार्यशाला में उपस्थित जिला विकास अधिकारी सतोष पंत ने भी उद्यमियों से इस ऑनलाईन मार्केटिंग ड्राईव में प्रतिभाग करते हुए अपने उत्पादों को ऑनलाईन माध्यम से भी बेचने को कहा। उन्होंने कहा कि बाजार में सामान विकी के लिए उपलब्ध करवाते समय हमें उत्पाद की गुणवत्ता, पैकिंग आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पंत ने कहा कि भविष्य में इस तरह के अन्य कार्यक्रम भी संचालित किये जाएं जिससे अधिकतम उद्यमियों को उत्पाद बिकी हेतु ऑनलाईन पोर्टल में जोड़ा जा सके। इस मार्केटिंग ड्राईव में अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रामगढ़, मौना, लमगड़ा, स्याल्दे, सल्ट, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा, ताकुला आदि क्षेत्र के उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों में पिरूल, अन्य हस्तशिल्प, हैण्डलूम, ऐपण, हर्बल ग्रीन टी, वार, रोज वॉटर, रोज मेरी वॉटर, पेंटिंग तैयार करने वालों ने प्रतिभाग किया गया। ग्रामोत्थान परियोजना की सहकारिताओं एवं समूह सदस्यों ने भी इस कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। आज आयोजित इस मार्केटिंग ड्राईव में कुल 6 उद्यमियों को एनएसयूआई के राष्ट्रीय स्तर के बिजनेस प्लेटफार्म एनसीयूआई ई-हॉट पोर्टल पर सूचीबद्ध किया गया। इस आयोजित कार्यशाला में अभिषेक, व्यवसायिक कार्य योजना विशेषज्ञ हेमन्त बजेठा, मार्केटिंग एक्सपर्ट राहुल सेमवाल सहित 20 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।

