अल्मोड़ा आज दिनांक 21 नवंबर 2025 को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों तथा लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें तथा फील्ड स्तर पर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना में जो जो कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, उनमें अपेक्षित रूप से वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कम खर्च करने वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े निर्देश दिए कि जल्द ही आगामी बैठक भी आयोजित की जाएगी। यदि अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि जिला योजना के कार्यों में तेजी से कार्य किए जाएं। अवमुक्त धनराशि को व्यय करने के लिए अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि जल्द से जल्द कार्यों को करते हुए वित्तीय प्रगति लाई जाए। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम जनहित से सीधे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है, इसलिए इससे संबंधित सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, आजीविका, कृषि, महिला सशक्तिकरण, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता से जुड़े मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें तथा योजनाओं के लाभार्थियों तक समय पर सुविधाएं पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व अपनी प्रगति रिपोर्ट अद्यतन रखें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी ने विभागवार विवरण मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

