
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमांत में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत दस हजार पूर्व सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और युवाओं को प्रशिक्षित कर सीमांत में तैनात किया जाएगा।
गुरुवार को हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्य की तैयारी का खाका पेश किया। धामी ने कहा कि सीमान्त गांव देश के प्रथम प्रहरी हैं और इनका समुचित विकास करना सरकार का कर्तव्य है। इन क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए स्थानीय युवाओं को एनसीसी से जोड़ने का अभियान चल रहा है।
इसी प्रकार राज्य के 10 हजार सेवानिवृत्त सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और युवाओं को सीमा सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षित कर सीमांत में तैनात करने के लिए हिम प्रहरी योजना पर काम चल रहा है। जिसमें केंद्र सरकार से प्रतिमाह पांच करोड़ रुपये की सहायता अपेक्षित है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ाने के लिए इनर लाइन प्रतिबंध में छूट के लिए भी केंद्र से अनुरोध किया गया है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के साथ ही तिब्बत, और नेपाल के साथ सीमा साझा करता है।