
बागेश्वर। दिनांक 30 अक्टूबर 2022 सांय 5:00 बजे होटल दीप पैलेस तहसील रोड बागेश्वर में एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन जिला शाखा बागेश्वर की फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल टम्टा जी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ संजय कुमार टम्टा जी का स्थानांतरण होने के कारण फेडरेशन उपाध्यक्ष दीनदयाल टम्टा जी को आगामी अधिवेशन तक सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया. इसके पश्चात जिला कार्यकारिणी द्वारा इंप्लाइज फेडरेशन के आगामी 11-12 नवंबर 2022 को देहरादून में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फेडरेशन के देहरादून में आयोजित होने वाले आगामी अधिवेशन में जनपद बागेश्वर से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाएगा. अधिवेशन से पूर्व ही जनपद बागेश्वर में फेडरेशन के सदस्य के लक्ष्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा. कहा गया कि प्रांतीय अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु जनपद बागेश्वर को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी जनपद बागेश्वर उसमें पूर्ण सहयोग करेगा.
बैठक में फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर दीनदयाल टम्टा, जिला महामंत्री हरिप्रसाद कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, नवीन त्रिकोटी सहित एस सी -एस टी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, शिक्षक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिश आगरी, जिला महामंत्री विवेकानंद टम्टा, कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सहित रमेश राम, ललित मोहन आदि सदस्य उपस्थित थे।