
धारचूला। विधायक धारचूला हरीश धामी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी से मांग कि है कि आपदा ग्रस्त पिड़ित परिवारों को मुआवजा एवं पुनर्वास दिया जाए व एवं धारचूला नगर अंतर्गत आपदा क्षेत्र एल धारा में अतिशीघ्र सुरक्षात्मक मार्ग शुरू किया जाए धारचूला नगर में आपदा प्रभावित व्यापारियों एवं भवन स्वामी को उचित मुआवजा देने दिया जाए व सीमा सड़क संगठन द्वारा बिनिया गांव से तवाघाट तक आल वेदर रोड के तहत मार्ग चौड़ी करण में प्राथमिकता देते हुए ग्वाल गांव ऐल धारा सहित आबादी क्षेत्रों में कार्य अभिलम्ब शुरू किए जाने कि मांग कि है जौलजीबी गोरी गंगा मोटर मार्ग से जौलजीबी मेला स्थल तक तट बंध के साथ मरिनडाइव के तर्ज पर सड़क निर्माण किए जाने की मांग कि है साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन को बढ़ावा देने कि मांग कि है
पिथौरागढ़ संवाददाता जितेंद्र बौद्ध