
पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में छात्रों के लिए अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन संस्था ने एक राहत भरा फैसला लिया है. यह संस्था अब छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है, जिसका रेट मात्र 10 रुपये रखा गया है. पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय अब शिक्षा का हब बनते जा रहा है और यहां पिथौरागढ़ के दूरदराज इलाकों से छात्र यहां पड़ने आते हैं, जिनपर यहां रहने और खाने के खर्चे का दबाव काफी ज्यादा रहता है. इसे देखते हुए अंबेडकर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कार्तिक टम्टा ने यहां के छात्रों को 10 रुपये में भरपेट भोजन कराने की सेवा शुरू की है, जिससे यहां पड़ने आने वाले छात्रों को काफी मदद मिल रही है.कार्तिक का कहना है कि वह भी पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में गए थे. वहां उन्होंने भी यही सब परेशानी झेली थी. छात्र जो पढ़ाई के लिए आते हैं, कई बार अपना भोजन नहीं बना पाते और भूखे पेट रहने को मजबूर होते हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने अभी शुरुआत में हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को छात्रों को 10 रुपये में भरपूर भोजन देने का फैसला लिया है.कार्तिक ने बताया कि अभी तक 70 से ज्यादा छात्र यहां भोजन कर रहे हैं. उनकी कोशिश लगातार जारी रहेगी और प्रयास किया जाएगा कि हर दिन वह छात्रों को भोजन उपलब्ध करा सकें. साथ ही उन्होंने समाजसेवियों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है.