अल्मोड़ा आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशों के तहत प्रदेश में संचालित सिंगल विंडो सिस्टम एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा हेतु आज अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी (SDM) एवं तहसीलदारों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनापत्ति प्रमाणपत्र से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रतम एवं समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंगल विंडो सिस्टम पर लंबित आवेदनों की तुरंत समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों पर विशेष बल देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनिवार्य रूप से कॉल कर समस्या की वास्तविक स्थिति ज्ञात करें, तथा प्रत्येक प्रकरण का समाधान न्यूनतम समय में किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए। बैठक में समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

