
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा माल गाँव निवासी श्रीमती आशा देवी के अल्मोड़ा बाजार से घर को जाते समय 55 हजार रुपयों से भरा पर्स जिसमें मोबाईल फोन व बैंक पास बुक सहित अन्य कागजात थे रास्ते में कही गिर गया था। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली अल्मोड़ा में दी, थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खोये पर्स को पूर्ण धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित बरामद कर पर्स स्वामिनी के सुपुर्द किया गया।