जयरामनगर (फतेहपुर) जयरामनगर में विश्व रत्न बाबा साहब की जयंती अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट फतेहपुर में हर्षोल्लास से मनाये जाने ने को लेकर बैठक हुई। जिससे जिया लाल अध्यक्ष डा.बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति फतेहपुर, गयाप्रसाद कोषाध्यक्ष, मनोज प्रकाश सचिव,शत्रुघन लाल उपाध्यक्ष, आर के गौतम , रमेश बौद्ध, अतुल कुमार एवं बैठक में मुहल्ले के आयोजक
मा.रामचरन जी, धनीराम बाबू, विनय कुमार सिंह,पी के गौतम, अनिल कुमार,सुरेश राही, बाबूराम, छेदीलाल, दयाराम गौतम,राम-लखन दोहरे ,बसंत लाल,बचानी लाल, जगदीश कुमार, प्रवीण कुमार, कैलाश नाथ, लक्ष्मी नारायण, रजनीश उत्तम,राजू आदि उपस्थित रहे सभी ने अपने विचार रखते हुए जयंती को बड़े हर्षोल्लास व झांकी निकालकर जन्मोत्सव मनाने की बात कही है।