नैनीताल बियर की अवैध 800 पेटियों को कैंटर में तस्करी करते हुए आरोपी राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बाजपुर उधम सिंह, व आरोपी संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी बनभूलपुरा को चौकी धानाचूली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार। लालकुआं निवासी महिला अरोपी नन्दा देवी को 653 ग्राम अवैध चरस के साथ कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

