थल पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत कल दिनांक 20.12.2025 को थाना थल से थानाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप0 नि0 दिनेश शर्मा, हे0 का0 राजेश कुमार, हे0 का0 शंकर देवड़ी का0 चालक जगदीश मारकूना द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान रसियापाटा स्थित एक दुकान की आड़ में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने/ बेचने वाले दुकान संचालक पूरन सिह निवासी महतगांव रसियापाटा पिथौरागढ़ को 16 पव्वे व 1 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना थल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 54 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

