लालकुआं आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को लाल कुआं तहसील में पुलिस द्वारा रवि कोहली की तलाश तेज करने की मांग को लेकर, ज्ञापन तथा सभा की गई कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार एससी विभाग कार्यकारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू,कांग्रेस के वरिष्ठ जन राजपाल,गिरधर बम, भगवान सिंह धामी, राजेंद्र सिंह खनवाल,प्रदीप बथ्याल, कल्याण चन्याल, पूरन गौतम,सूरज जगरिया, शंकर राम,
संजय टम्टा, संजय कोहली, राज कोहली, सुरेश कोहली, मानाराम, रमेश राम बसंत चन्याल,बिना जोशी, विमला जोशी, मजदूर संगठन के अध्यक्ष उमेद राम,माले से कमल, निर्मला, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से पुष्पा, मीना जलाल, तुलसी, दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष शंकर राम, सभी समाजसेवी प्रभात पाल, मनोज कुमार, सुमित कुमार, सैकड़ो ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।