लोहाघाट स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में रोवर रेंजर निपुण जांच परीक्षा शिविर का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक संपन्न हुआ। दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को शिविर का शिविर का समापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए रोवर एवं रेंजर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए साथ ही वक्ताओं द्वारा पांच दिवसीय शिविर के बारे में जानकारी दी गई और महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया। रेंजर लीडर डॉक्टर अनीता टम्टा ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस आयोजन से हमारे छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा साथ ही आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं की संख्या बढ़ेगी। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के रोवर लीडर डॉक्टर दिनेश राम ने सभी अतिथियों एवं शिविर में सहयोग करने वाले सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि महाविद्यालय आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा जिससे कि छात्रों के भविष्य निर्माण हो सके। अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय एवं जिले में आयोजित होने वाला रोवर रेंजर निपुण कैंप का पहला आयोजन है जो छात्र-छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक रहा और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों ने रात दिन मेहनत करके रोवर रेंजर को अच्छा अभ्यास करवाया है जिसके लिए वे सराहना के पात्र हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय प्रशिक्षण आयुक्त बी एस बिष्ट, जगन्नाथ गोस्वामी, जिला सचिव चम्पावत स्काउट दयाकृष्ण जोशी, वेदप्रकाश पंत, जनार्दन गडकोटी, जगत नाथ, डॉक्टर सुनील कुमार एवम् हिमांशु परीक्षक रहे। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर अनीता टम्टा ने किया साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।