
रामगढ़ (नैनीताल) रामगढ़ में तैनात डॉ चेतन टम्टा काMS Orthopedic में सलेक्शन होने पर रामगढ़ अस्पताल स्टाप और व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन सिंह दर्मवाल की ओर से विदाई दी गई। डॉ चेतन टम्टा का सेलेक्शन MS Orthopedic के लिये हुआ है। सेलेक्शन के बाद अब वह देहरादून जा रहे हैं। उनका रामगढ़ में कार्यकाल लगभग 6 साल का रहा, इस कार्यकाल के दौरान उनका आम जनता से जो व्यवहार रहा वह बहुत ही सराहनीय रहा! व्यवहारिक होने के कारण डाॅक्टर चेतन टम्टा के रामगढ़ से जाने की ख़बर मिलते ही वहां उपस्थित लोगों की आँखे छलक आयी, इस दौरान वह काफी भावुक नज़र आए। जब लोग उन्हें विदाई दे रहे थे.विदाई समारोह में डॉ रचना, डॉ प्रदीप डॉ पूजा, राजेश, सुरेंद्र सिंह और समस्त अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा और व्यापार मंडल की तरफ से पवन सिंह दर्मवाल ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई!