देहरादून अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक गढ़वाल मण्डल अधिवेशन के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा समस्त गढ़वाल मण्डल के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहाँ गया है कि अध्यक्ष/महांमत्री, अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड शाखा गढ़वाल मण्डल द्वारा पत्र सं/ग०म० अधि० / 2024-25 दिनांक 04.11.2023 द्वारा अवगत कराया गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की वर्तमान मण्डलीयय कार्यकारिणी द्वारा नई मण्डलीय कार्यकारिणी गठन हेतु दिनांक 28 एवं 29 नवम्बर 2023 को जनपद देहरादून में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/ अधिवेशन किया जाना प्रस्तावित है, जिस हेतु 02 दिवसीय अवकाश तथा वास्तविक अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है।
अतः उक्त के क्रम में अधिवेशन में प्रतिभाग हेतु नियमानुसार कार्यवाही हेतु उक्त पत्र संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।