कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 445 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता वन मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता राजकुमार अटेला व सर्व कर्मचारी संघ खण्ड गुहला के प्रधान पवन शर्मा ने की, जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को निजीकरण बंद करना चाहिए, निजीकरण से देश का और देश की जनता का नूकसान हुआ है, हमारे देश में पहले से ही रोजगार कम है, निजीकरण से रोजगार और भी अधिक कम होने वाले है। निजीकरण से देश के कुछ ही लोगों को लाभ होता है तथा आम जनता का शोषण भी अधिक होता है, देश के युवा रोजगार की तलाश में विदेशों की ओर मुंह कर रहे है, बड़े पैमाने पर हमारे युवाओं का विदेशों में पलायन हो रहा है, इससे हमारी प्रतिभाओं का भी इस देश से पलायन हो रहा है, ऐसे में देश के युवा भ्रमित भी हो रहे तथा शोषण का शिकार भी हो रहे है। आज धरने पर कुलदीप सिंह, ईश्वर रमाणा,अली,शेर सिंह, सुरेश फतेहपुर, नरेश शर्मा, सीटू नेता नरेश रोहेड़ा, नारायण दत्त, सुरेंद्र कुमार, सरदार स्वराज सिंह, हजूर सिंह, मामचंद, वीरभान हाबड़ी, रणधीर ढुंढ़वा,भीम सिंह तितरम आदि भी उपस्थित थे।