
हरिद्वार आज दिनांक 03/02/2024 को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की के अनेक बी एड, टेट प्रथम पास बेरोजगार अभ्यर्थी खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिलकर गतिमान भर्ती राजकीय सहायक अध्यापक प्राथमिक भर्ती से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें युवाओं द्वारा कहा गया की गतिमान भर्ती आधी संपन्न हो चुकी है शेष पदों पर भर्ती होनी है। लेकिन नियमों के जटलीकरण के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं अभ्यर्थियों का आशा है सरकार नियमों में शिथलीकरण कर गतिमान भर्ती को पूर्ण कर युवाओं के साथ न्याय करे। संबंधित ज्ञापन द्वारा उत्तराखंड के युवाओं द्वारा सरकार से विनम्र निवेदन है की संविधानिक मांग को त्वरित कार्यवाही करते हुवे आगामी विधानसभा सत्र में रोजगार प्रदान करने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में इंद्रा देवी, नीलम, राजकुमार, कोमल, सुनील आदि दर्जन भर शिक्षित प्रकीक्षित बेरोजगार युवा शामिल रहे।