चमोली जनपद चमोली में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः पालन हेतु फ्लाइंग एवं स्टेटिक टीम का गठन किया गया है। दिनांक 26/03/2024 को गौचर अंतर्जनपदीय बैरियर पर पुलिस टीम मय एसएसटी टीम द्वारा द्वारा वाहन ऑल्टो नंबर यूके 11 बी 2379 को रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन को वाहन स्वामी आनंद सिंह रावत पुत्र पंचम सिंह निवासी ग्राम जाख पोस्ट नाखोली तहसील नारायणबगड़ थराली उम्र 27 वर्ष चला रहे थे। गाड़ी में चैक करने पर कुछ नगद धनराशि बरामद हुई जिसमें वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उक्त धनराशि कुल 1,38,500 रुपये है जो कि मैं आज रुद्रप्रयाग से वापस घर ला रहा था। जिनसे पूछताछ पर संतोषजनक उत्तर न देने व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद रुपयों को नियमानुसार कब्जे में लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की गयी है।