अल्मोड़ा कांग्रेस पार्टी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया! उसके बाद चौहानपाटा अल्मोड़ा में सभा का आयोजन किया गया! जिसमें सभा को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, धारचूला विधायक हरीश धामी,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर, अल्मोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बागेश्वर जिला अध्यक्ष, चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल,कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, गंगोलीहाट के विधायक प्रत्याशी रहे खजान गुड्डू, बागेश्वर के बसंत कुमार, अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, रानीखेत जिला अध्यक्ष दीपक किरौला, सहित बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत के जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया! इसके बाद चौहानपाटा अल्मोड़ा से लोवर माल रोड होते हुए मिलन चौक बाजार होते हुए जुलूस निकाला गया! इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें!