जबलपुर बरेला नगर में विगत दस वर्षों से निःशुल्क कोचिंग क्लासेस चला रहे मयंक साहू के हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बरेला नगर निःशुल्क स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला की शुरुआत का प्रमुख उद्देश्य गरीब,असहाय एवं पिछड़े तथ्य के विधार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराकर राष्ट्र निर्माण हेतु सजग बनाना जिस हेतु निःशुल्क स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला परिक्षेत्र के ज़रुरतमंद विधार्थियों को शिक्षा प्रदान कर तैयार कर रही है जिससे वह सभी विधार्थी अपने भविष्य का निर्माण कर बरेला परिक्षेत्र एवं अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके। निःशुल्क शिक्षा के उद्देश्य पर संचालित निःशुल्क स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला के विधार्थी परिक्षेत्र में विगत कई वर्षों अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के साथ कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवीं के परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमे निःशुल्क स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला के समस्त विधार्थी सफलता प्राप्त कर शत् प्रतिशत परिणाम दिया है। बोर्ड परीक्षा में निःशुल्क स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला के विधार्थियों का परिणाम इस प्रकार है – कक्षा दसवीं गायत्री साहू 70% 71 प्रतिशत हंसिका बैरागी 65% महक मेहरा 70% कुमकुम यादव 62 प्रतिशत कक्षा ग्यारहवीं अंजलि सेन 70% यशी यादव 65 प्रतिशत तेजस्वी यादव कक्षा नवमी 78% भावना कर्मी 81% पलक श्रीपाल 83% योगेश बरकडे़84% आयुष चौधरी 83% हर्षित नाम 82 प्रतिशत सार्थक चक्रवर्ती प्रतिशत श्वेता झरिया 72% शीतल विश्वकर्मा 70% खुशी पटेल 81% शिक्षा पटेल 71% अंबिका नामदेव65% राखी चौरसिया 65% कक्षा आठवीं ऋषि सेन 80% सभी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।