पिथौरागढ़ थाना बेरीनाग में दिनांक 22/09/2022 को अभियुक्त मनीष पाठक पुत्र जय दत्त पाठक निवासी कराला महर धरमघर तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध चार व्यक्तियों के साथ लगभग 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420/ 467/ 468/ 471 IPC पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा अभियुक्त मनीष पाठक की गिरफ्तारी हेतु ₹50,000/- का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में, दिनांक 28.04.2024 को उक्त मुकदमें की विवेचना सम्पादित कर रहे, उप निरीक्षक बसंत टम्टा व हमराही कर्मचारी गणों द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार, धारा 83 CrPC, कुर्की वारंट के अनुपालन में अभियुक्त के कराला महर, स्थित निवास में जाकर उसकी सम्पत्ति की कुर्की की गई।