बेरीनाग (पिथौरागढ़) दिनांक 21 जून 2024 को बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत दो व्यक्तियों ने थाना बेरीनाग में सूचना दी कि उनके लड़के जिनकी उम्र 16-17 वर्ष है, बिना बताये कहीं चले गये हैं। सूचना पर थाने में धारा 365 आईपीसी में दोनों बच्चों की गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी। पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत मामले को गम्भीरता से लेकर, तलाश करते हुए साईबर सैल की मदद से दिनांक 26.06.2024 को दोनों गुमशुदा बालकों को सकुशल हरिद्वार से बरामद कर उनके परिजनों के सुपर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।