
अल्मोड़ा आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने को लेकर आकांक्षी विकास खण्ड के बीडीओ धन राम ने की बैठक।
4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक नीति आयोग चलायेगा संपूर्णता अभियान आकांक्षी विकास खण्ड स्याल्दे जनपद अल्मोडा के सभागार में आज नीति आयोग द्वारा आगामी 04 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक मनाए जाने वाले सम्पूर्णता अभियान के सफल आयोजन तथा विभागवार नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांक पर प्रगति के संबन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक प्रथम चरण में चुने गये कुल छः सूचकांक यथा पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्व उच्च रक्तचाप/मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रुप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्व सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल एसएचजी के सापेक्ष रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत को शत प्रतिशत पूर्ण करना है। बैठक में आकांक्षी ब्लॉक स्यालदे के समन्वयक गोविंद सिंह डसीला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।