अल्मोड़ा आज दिनांक 04 जुलाई, 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि आई0 टी0 सेल समाज कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में अनंुसूचित जाति /पिछड़ी जाति/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं में जिन छात्र/छात्राओं के खाते आधार सीड़िग/डी0बी0टी0 अनेबल नही होने के कारण छात्रवृत्ति धनराशि फेल हुई है उन फेल हुए आवेदनों की सूची ई-मेल द्वारा इस कार्यालय को प्रेषित की गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रत्येक छात्र/छात्राओं का बैंक खाता आधार से सीड़िग होना अनिवार्य है लेकिन कतिपय छात्र/छात्राओं के बैंक खाते अभी भी आधार सीड़िग नहीं हुए जिस कारण छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही नहीं की जा सकी है उन आवेदनों की सूची सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों को ई-मेल द्वारा प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित संस्थानों के छात्र/छात्राओं एवं संस्थाध्यक्षों को सूचित किया है कि ऐसे छात्र जिनका एन0एस0पी0 पोर्टल पर स्टेटस वेरीफाई बाई डिस्ट्रिक नोडल आफिसर दर्शा रहा है, वे छात्र/छात्रा अपना बैंक खाता तत्काल आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन छात्र/छात्राओं के द्वारा अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया जाता है तो उनकी छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा जिसके लिए छात्र/छात्रा स्वयं उत्तरदायी होंगे।