सतना दिनांक 21.07.24 दिन रविवार को सावित्री बाई महात्मा ज्योतिवा फूले टाउन हाल सतना (म. प्र.) में राजर्षि छत्रपाति शाहू महराज की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाई गई। उक्त गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता मू. डॉ सुनील प्रजापति जिला अध्यक्ष पी पी आई डी सतना तथा मुख्य अतिथि मू. बी के साहू राष्ट्रीय कार्यकारिणी पी पी आई (डी) रहे लोक कल्याणकारी राज्य और प्रतिनिधित्व लोकतंत्र की प्रस्थापना बिषय पर सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी तथा सभी वक्ताओं को सभी उपस्थिति मूलनिवासी ने ध्यानपूर्वक सुना व प्रतिनिधिक लोकतंत्र के प्रस्थापना के महत्त्व को समझा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी साथियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं संबिधान की पुस्तिका प्रदान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संबिधान की प्रस्तावना की शपथ से हुआ, संचालन मू. सतीश कोरी प्रदेश महासचिव पी पी आई डी व समापन मू. नीरज रावत द्वारा किया गया।