भिलंगना दिनाँक 13 अगस्त 2024 और 14 अगस्त 2024 को भिलंगना प्रखंड में बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती, तिनगढ़ , कोटी, तोली, नौताड, तोनखंड-जखन्याली तथा मुयाल गांव में दैवीय आपदा से प्रभावितों की मदद में आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। भिलंगना प्रखंड के तिनगढ़, तोली, कोट, बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती, नौताड, तोनखंड-जखन्याली तथा मुयाल गांव में आई भारी दैविय आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भिलंगना क्षेत्र में बीते मंगलवार और बुधवार को देश की नंबर वन शॉपिंग ऑनलाइन साइट amazon, माउंटेन फ़ोरम हिमलयास देहरादून और डोनेटकार्ट फाउंडेशन हैदराबाद के सोजन्य से आपदा प्रभावित पीड़ितों के लिए राहत सामग्री को वितरण करने का कार्य अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली और अंकिता सामाजिक संस्था घनसाली के सहयोग से ग्राम पंचायत बुढ़ाकेदार, रगस्या, थाती, तिनगढ़ , कोटी, तोली, नौताड, तोनखंड-जखन्याली तथा मुयाल गांव में 200 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें तिनगढ में 80 पीड़ित परिवार, तोली में 15 पीड़ित परिवार, कोट में 28 पीड़ित परिवार, बुढ़ाकेदार में 32 पीड़ित परिवार, रगस्या में 15 पीड़ित परिवार, नौताड में 9 पीड़ित परिवार, तोनखंड जखन्याली में 1 पीड़ित परिवार, तथा मुयाल गांव में 20 पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की गई। इस दुःख की घड़ी में सम्मिलित सुरेश सत्पथी सीनियर कोर्डिनेटर माउंटेन रीजन कासा नई दिल्ली, अरण्य रंजन महासचिव माउंटेन फोरम हिमालय, बैशाखी लाल उपाध्यक्ष माउंटेन फोरम हिमालयास, जगत राम शाह महासचिव अंकिता सामाजिक संस्था घनसाली, जयशंकर नगवान महामंत्री लोक जीवन विकास भारती बुढ़ाकेदार, सुन्दर लाल श्रीवाल सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तम लाल भूतपूर्व प्रधान कुंडी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी भूतपूर्व प्रधान मुयाल गांव तथा आपदा राहत सामग्री को वितरित करने में विशेष सहयोग अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के पदाधिकारी बोबी श्रीयाल महासचिव, अनीता शर्मा महिला उपाध्यक्ष, विनोद लाल शाह उपाध्यक्ष, महावीर श्रीयाल प्रवक्ता, दीपक शाह कोषाध्यक्ष,बीरेंद्र नागवान विशिष्ट सदस्य , आपदा पीड़ित ग्राम सभाओं के प्रधान तथा क्षेत्र के शुभचिंतक बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।