अल्मोड़ा आज दिनांक 22 अगस्त, 2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया निदेशालय समाज कल्याण उत्तराखण्ड, हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं के आवेदनों के नवीन पंजीकरण नवीनीकरण हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल http//scholarships.gov.in को दिनॉंक 16 अगस्त, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आवेदकों द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना ओ0टी0आर0 नम्बर जनरेट करते हुए ओ0टी0आर0 नम्बर से लॉगिन कर अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकार आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रोओं का बैंक खाता आधार सीडिंग होना अनिवार्य है तथा छात्र-छात्राओं के बैंक खाते छात्रवृत्ति प्राप्त होने तक चालू रहना आवश्यक है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु सम्बद्वता का प्रमाण पत्र अनिवार्य है।