अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा में पांचवें दिन भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर काला फीता कार्यक्रम जारी है। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश भंडारी व सचिव भूपाल चिलवाल ने बताया कि जनपद में सभी जगह आंदोलन जारी है। द्वाराहाट इंटर कालेज द्वाराहाट में गणेश भट्ट जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, मोहन जोशी मनोज शैलेन्द्र सिंह पंकज धानिक भूपेंद्र सिंह मावड़ी नेहा ग्रैंडी भावना जोशी भावना हरसोला दीपा रानी तरुण सिरोही राजेन्द्र सिंह गौरव आर्या महेंद्र सिंह फर्त्याल ब्लांक समन्वयक मोहन जोशी सचिव नंदा बल्लभ मैनाली दिनेश मठपाल मीडिया प्रभारी बच्चन सिंह कोषाध्यक्ष कैलाश पवार गोपाल कृष्ण डी के पांडेय मीडिया प्रभारी ने भी काला फीता बांधकर आंदोलन में हिस्सा लिया। ब्लाक भैंसियाछाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौल छीना में डा0 संजीव शुक्ला चिकित्साधिकारी डा हेमा पंडित फार्मेसी अधिकारी एन पी बिल्जवाण, फार्मेसी अधिकारी सी एस पांडेय व व भूपाल सिंह ने काला फीता बांधकर कार्यक्रम में भागीदारी की इस अवसर पर प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित रहे। लमगड़ा शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षक भावना विष्ट मोइना उस्मान निधि डांगी मोहन नयाल विजय पुनेठा मंजू शर्मा आनंद कुमार ने भी काली पट्टी कार्यक्रम में भागीदारी की। खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रशासनिक अधिकारी गणेश राज, नवीन जोशी, करन सेरोट निशा पंत गीता गोस्वामी ललित मोहन मिश्रा ने भी काली पट्टी कार्यक्रम में भागीदारी की। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि अगले चरण का कार्यक्रम के लिए भी शीघ्र तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि जनपद के सभी कार्यालयों में काली पट्टी कार्यक्रम चल रहा है। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सभी सहयोगी संगठन द्वारा भागीदारी की जा रही है। फैडरेशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा सचिव अमरनाथ रजवार ने कहा कि मिनिस्टीरियल संवर्ग के सभी सदस्यों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम में भागीदारी की जा रही है। डिप्लोमा फार्मेसी संगठन के अध्यक्ष डी के जोशी व मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा भी काला फीता कार्यक्रम में भागीदारी की जा रही है। विकास भवन संघ के अध्यक्ष पी सी जोशी सचिव राम सिंह कार्की ने बताया कि विकास भवन में सभी कार्मिकों द्वारा आंदोलन में प्रतिभाग किया जा रहा है।