टिहरी दिनांक 18 सितंबर 2024 को प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी का घनसाली आगमन पर अंबेडकर जन विकास समिति के महासचिव बॉबी श्रीयाल के साथ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका गर्म जोशी से हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया।
घनसाली आगमन के दौरान प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी ने उनका अभिनंदन स्वीकार किया। तत्पश्चात बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो की शपथ दिलाई गई। वहीं सागर रावण जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी हरिद्वार ने बताया कि खराब मौसम होने के बावजूद सोनू लाठी ने घनसाली में भीम आर्मी अध्यक्ष विधानसभा नरेंद्र नगर के जगदीश शाह के साथ अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की। सोनू लाठी ने कहा कि भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है, जो बहुजन समाज पर जुल्म अत्याचार के खिलाफ बनी है।
साहित्यकार आशु कवि गंगा शाह ने अपनी कविताओं के माध्यम से घनसाली में अंबेडकर जन विकास समिति के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। स्वागत करने वालों में अंबेडकर जन विकास समिति के संरक्षक प्रेमलाल त्रिकोटिया, महासचिव बॉबी श्रीयाल, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, मीडिया प्रभारी संजय त्रिकोटिया आदि थे। कार्यक्रम में उपस्थित सोनू लाठी भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड, सागर रावण जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार भीम आर्मी, जगदीश शाह विधानसभा अध्यक्ष भीम आर्मी नरेंद्र नगर, साहित्यकार आशुकवि गंगा शाह, बहन रिचा देवी, गजेंद्र सैलानी, राजेश कृथवाल, विजय इत्यादि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण, सदस्य गण, शुभचिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

