अल्मोड़ा आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन हवालबाग व लमगड़ा विकासखंड का एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुंदर लाल आर्य ने किया! संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल ने किया! संगोष्ठी में वक्ताओं ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक शिक्षक के गुणवत्ता पर कार्य करने के लिए अपने विचार रखे और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने पर बल दिया गया! तत्पश्चात द्वितीय सत्र में ब्लाक कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ! जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग के लिए डॉ जगदीश टम्टा , उपाध्यक्ष पद पर श्वेता टम्टा, महामंत्री पद पर नवीन चंद्र को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। तत्पश्चात् लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर गिरीश चंद्र, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार, महामंत्री पद पर नरेश चंद्र व कोषाध्यक्ष पद पर संगीता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन संपन्न होने के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को। पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। संगोष्ठी में पूर्व अध्यक्ष संजय भाटिया, कुमाऊँ मंडल संगठन महामंत्री सुशील कुमार बाराकाकोटी, जिला संरक्षक भूपाल कोहली, महामंत्री सुभाष चंद्र ,उपाध्यक्ष महिला मीनाक्षी पांगती, कोषाध्यक्ष दिग्पाल आर्या, आय व्यय निरीक्षक अर्जुन आगरी, पूर्व उपाध्यक्ष विमलेश राहुल, राजकीय इंटर कॉलेज जसकोट के प्रधानाचार्य डॉ जयप्रकाश, राजकीय इंटर कॉलेज शीतला खेत के प्रधानाचार्य डी आर आर्या, स्नेह लता टम्टा, दीपा नंदा, मनोज कुमार, राकेश कुमार बौद्ध, त्रिलोक टम्टा, दिपेश टम्टा, सावन टम्टा, नैन तारा, कमला आर्या, गोकुल कुमार, केवल कुमार, पंकज कुमार टम्टा, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे!

