कोटद्वार गढ़वाल आज 24 सितंबर 2024 को शैलशिल्पी विकास संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव जा रहा है, उक्त गांव में विगत 21 सितंबर की सुबह बाघ के हमले में 7 वर्षीय बालक कार्तिक गंभीर रूप से घायल हुवा था जिसका उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है,पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति का गरीब परिवार है, घायल बच्चे के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का बमुश्किल भरण पोषण करते है, संगठन द्वारा आज पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। शैलशिल्पी विकास संगठन के माध्यम से बाघ की दहशत से जूझ रहे द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव की स्थलीय रिपोर्ट अतिशीघ्र शासन- प्रशासन को भेजी जाएगी।

