
अल्मोड़ा जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बताया कि पोषण माह 2024 एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है जो पोषण जागरूकता को बढ़ावा देता है और एक स्वस्थय भारत के निर्माण की दिशा मे कार्यवाही को प्रेरित करता है। इस वर्ष के पोषण माह की थीम ” सुपोषित किशोरी सशक्त नारी ” ( एनिमिया की रोकथाम ,विकास, निगरानी, पोषण भी, पढ़ाई भी एवं पूरक पोषाहार ) जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर केंद्रित है। पोषण माह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न बाल विकास परियोजनाओ के आंगनबाड़ी केंद्रो में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों कराई जाती है और सभी जनसमुदाय को पोषण के बारे मे जागरूक कराया जाता है। उन्होंने बताया कि आज प्रत्येक परियोजनाओ मे पोषण माह समापन कार्यक्रम हुआ जिसमे प्रत्येक परियोजना की उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया तथा पुरुस्कृत किया गया। समापन दिवस पर पोषण के बारे मे बाल विकास परियोजना आधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के द्वारा पोषण की सम्पूर्ण जानकारी देते हुवे पोषण रैली के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।