
अल्मोड़ा आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को अधीक्षक डाकघर ने बताया कि डाक विभाग द्वारा दो चरणों में आयोजित दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के तहत सम्पूर्ण उत्तराखण्ड परिमण्डल के कक्ष से 6 से कक्षा 10 तक कुल 40 सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशियों को अंतिम रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा से 07 छात्र-छात्राओं का अंतिम चयन सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि इनमें पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में प्रथम स्थान कु0 आराध्या बगड़वाल, आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में छठा स्थान कार्तिक शाही, विवेकानन्द इण्टर कालेज, अल्मोड़ा की कक्षा 6 वर्ग में आठवा स्थान कु0 अंकिता, आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के कक्षा 07 वर्ग में दूसरा स्थान परिचय पाण्डे, पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा के कक्षा 7 वर्ग में छठा स्थान चन्द्रेश टम्टा, पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा कक्षा 08 वर्ग में छठा स्थान भाष्कर जोशी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के कक्षा 9 वर्ग में चौथा स्थान कु0 महक कनवाल है। उन्होंने बताया कि इन सभी सफल छात्र-छात्राओं को रू0 6000/- की वार्षिक छात्रवृत्ति डाक विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।