जौनपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश में दिनांक 7/4/2025 को समय 2:00 बजे से मूलनिवासी संघ के तहत ग्राम सभा खानपुर ब्लॉक करंजाकला में सतत् प्रक्रिया के तहत मीटिंग बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता मूलनिवासी रीमा गौतम सदस्य मूलनिवासी संघ के द्वारा किया गया। वर्तमान समय मे जहां एक ओर ग्रामीण स्तर पर गेहूँ की कटाई व ट्रैक्टर से दवाई भुसा रखाई का समय चल रहा है ग्रामीण स्तर के लोग खाली नहीं फिर भी लोगों को बुलाकर मीटिंग करने की निरंतरता को बनाए रखा गया है। ग्रामीण अंचलों में आज ग्राम सभा खानपुर ब्लॉक करंजाकला में संगठन मजबूत बनाने पर जोर दिया गया और संवैधानिक हक अधिकार कैसे मिलेगा इस पर विचार दिया गया। बैठक में मूलनिवासी डाक्टर रामरक्षा सदस्य मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी उमेश चन्द गौतम पूर्व प्रदेश महासचिव मूलनिवासी संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश, ने अपने विचार रखें। तथा संचालन का कार्य मूलनिवासी शक्ति कुमार राव सदस्य मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के द्वारा किया गया।


