अल्मोड़ा आज दिनांक 16 मई 2025 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज अल्मोड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक में अल्मोड़ा-घाट बाईपास सहित एनएच 109 (पूर्व एनएच 87 एक्सटेंशन) पर प्रस्तावित बाईपास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-घाट बाईपास नगर की बढ़ती यातायात समस्या के स्थायी समाधान के रूप में देखा जा रहा है, जिसे लेकर सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। बैठक में एनएच 109 के तहत भोवाली, अल्मोड़ा, पाण्डुआखाल, गैरसैण एवं आदिबदरी में कुल पाँच बाईपास प्रस्तावित किए गए हैं। इन सभी प्रस्तावों के तकनीकी, भौगोलिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर विचार कर सर्वश्रेष्ठ और व्यवहारिक विकल्पों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से अल्मोड़ा-घाट मार्ग पर बाईपास की आवश्यकता को लेकर मंत्री टम्टा ने कहा कि यह मार्ग अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे महत्त्वपूर्ण जिलों को जोड़ता है। वर्तमान में नगर के भीतर बढ़ते ट्रैफिक और संकरी सड़क के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ पर्यटकों को भी खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बाईपास का निर्माण इस समस्या का स्थायी समाधान होगा और नगर के भावी विकास को भी दिशा देगा। टम्टा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन बाईपासों की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और संबंधित प्रस्ताव शीघ्रता से मंत्रालय को भेजे जाएं ताकि स्वीकृति और निर्माण प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के सुगम और सुरक्षित यातायात नेटवर्क के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बैठक में ज़िलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, सीडीओ दिवेश शासनी , एसडीएम संजय कुमार, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अशोक कुमार, सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

