
बिजनौर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में युवा जन संवाद कार्यक्रम में दिनांक 17 मई 2025 को युवाओं का पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक (यूथ विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने किया मार्गदर्शन। देश की राजनीति में युवा करें योगदान और PPID की यूथ विंग से जुड़ने का भी किया युवाओं से आवाहन। उपस्थित रहे राज्य संगठन सचिव युवा नेता गौरव धीमान व जिला सचिव बिजनौर ने किया सभी का आभार।