उत्तराखंड मूलनिवासी संघ उत्तराखंड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मूल निवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पंकज रवि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की स्वागत प्रदेश अध्यक्ष आर एन दोहरे राज्य प्रभारी नरेंद्र गौतम ने की इसके बाद पुरानी राज्य कार्यकारिणी को भंग किया गया। कोषाध्यक्ष के द्वारा आय और व्यय का लेखा जोखा सदन में रखा गया जिसे स्वर समिति से पास किया गया। तथा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्न प्रकार से हैं-
अध्यक्ष – मूलनिवासी दीपक चनियाल दमुवाढुंगा हल्द्वानी नैनीताल
उपाध्यक्ष- मूलनिवासी आर एन दोहरे रुद्रपुर उधमसिंह नगर
उपाध्यक्ष- मूलनिवासी रीता सिद्धार्थ देहरादून
उपाध्यक्ष- मूलनिवासी दिगंबर सिंह प्रभारी-देहरादून देहरादून उत्तराखंड
उपाध्यक्ष- मूलनिवासी प्यारेलाल प्रभारी-अल्मोड़ा अल्मोड़ा उत्तराखंड
महासचिव- मूलनिवासी अमर सिंह सैनी रुद्रपुर उधमसिंह नगर
कोषाध्यक्ष- मूलनिवासी इंजीनियर किशन चंद्र हल्द्वानी नैनीताल
संगठन सचिव- मूलनिवासी राम कोली प्रभारी-उधमसिंह नगर रुद्रपुर उधमसिंह नगर
संगठन सचिव- मूलनिवासी आर पी गंगोला प्रभारी-नैनीताल हल्द्वानी नैनीताल
संगठन सचिव- मूलनिवासी सुंदरलाल बौद्ध हल्द्वानी नैनीताल
संगठन सचिव- मूलनिवासी विजय वैरवान प्रभारी-रुद्रप्रयाग रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
प्रशिक्षण सचिव- मूलनिवासी सुधीर कुमार प्रभारी-हरिद्वार रुड़की हरिद्वार
कार्यालय सचिव- मूलनिवासी कांता प्रसाद मौर्य रुद्रपुर उधमसिंह नगर
मीडिया प्रभारी – मूलनिवासी अमित कटारिया रुड़की हरिद्वार
सदस्य – मूलनिवासी पुष्पा कोहली प्रभारी-चमोली गोपेश्वर चमोली
सदस्य – मूलनिवासी जी आर आर्य हल्द्वानी नैनीताल

