नागपुर (महाराष्ट्र) दिनांक 3 जून 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) नागपुर जिले की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री को एक निवेदन सौंपा गया। जिसका विषय था महानगरपालिका चुनाव वार्ड प्रणाली से कराए जाएं, तथा ईवीएम मशीन पर बढ़ते अविश्वास को देखते हुए आगामी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) के माध्यम से कराए जाएं। इस अवसर पर नागपुर जिला अध्यक्ष ओपुल तामगाड़गे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि यह आम जनता की मांग है कि प्रभाग प्रणाली में मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और वार्ड के विकास में भी बाधा आती है। लोगों को यह तक नहीं पता चलता कि उनके वार्ड का प्रतिनिधि कौन है। इसलिए पुरानी वार्ड प्रणाली को पुनः लागू कर चुनाव कराए जाने हेतु सरकार को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर जिले के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें वैशाली ताई चौरे, तुषार मेश्राम, प्रवीण अडकने, ब्रिजेश खाटाना, अविष्कार कांबळे, नसीम आलम, राजू भाऊ मेश्राम, राजू भाऊ भालेराव, राहुल मडामे, संदीप चव्हाण, सुमित कोटांगले, सूरज पुराणिक, अश्विन पाटील, आतिश बोरकर, विशाल बनसोड आदि लोग मौजूद रहे।

