
अल्मोड़ा दिनांक 11/06/2025 को ग्राम नगरखान, वि. ख भैंसियाछाना अल्मोड़ा में सिडबी देहरादून के आर्थिक सहयोग से सारथी फाउंडेशन अल्मोड़ा संस्था के द्वारा 35 दिवसीय बांस रिगाल प्रशिक्षण का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अम्बुज तिवारी, डी० पी० एम० पू० उत्तराखंड विशिष्ठ अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गणेश ढौंडियाल उपस्थित रहे! साथही कृषि विभाग के मस्टर ट्रेनर महिपाल प्रसाद, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा से कु० अनामिका, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अल्मोड़ा से सुश्री आशा भारती व दीपा भंडारी व नविन डालाकोटी मौजूद रहे। प्रशिक्षणार्थी के रूप में के 60 सदस्यों सहित स्थानीय महिला समूह मौनी सगनाडी गिरचोला, दौला, चनोली, कुमोली नैनीचार कोट की महिलायें उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सारधी फाउंडेशन के कार्यकर्ता दीवान राम द्वारा किया गया। कर्यक्रम में सर्व प्रथम सभी का स्वागत करते हुए संस्था के मुख्य संयोजक दिनेश राज द्वारा संस्था का परिचय दिया की संस्था वर्ष 2018 से जिला अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, नैनीताल में महिलाओं के अधिकारों, जल जंगल जमीन व महिलाओं की आजिविका को लेकर ‘हुनर कर भूख नी मर की तर्ज पर प्रशिक्षण आयोजित कर महिलाओं को हुनरमंद बनाने का व साथ ही पानी के स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है इसी क्रम में आज सिडबी देहरादून के आर्थिक सहयोग से यह 35 दिवसीय प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है प्रशिक्षण के द्वारान बांस रिंगाल से आकर्षक वस्तुएं जो सजावट व दैनिक उपयोग की वास्तु बनाना सिखाया जायेगा जो बाजार में आसानी से बिक जायेगा। जो महिलाओं की आजिविका सम्वर्धन हेतु लाभकारी होगा। साथ ही एक अध्ययन भ्रमण भी कराया जायेगा जिजमे आपको सिक्य जायेगा की माल का मूल्य कैसे तय किया जायेगा ग्राहकों से कैसे बात की जाएगी आदि साथ ही बने सामान को बेचने हेतु स्थानीय मन्दिरों में टोकरी जिसमे प्रसाद लिय जाता है. व सरकार द्वारा आयोजित मेलों में आपका सामान बिकने हेतु सम्वाद स्थापित किया जएगा। कार्यक्रम में आगे वक्ताओं द्वारा अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी जिला उद्योग केंद्र की सहायक प्रबन्धक कु अनामिका द्वारा बताया गया की हमारे केंद्र से भी इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम दिए जायेंगे साथ ही जो लोग अपना काम को आगे बढ़ाना चाहते है उन्हें सबसीडी35% पर लोन की व्यवस्था दी जाती है।
इसके बाद मुख्य अतिथि अम्बुज तिवारी द्वारा सभी महिलाओं को बधाई दी और हौसला बढ़ाते हुए अपने सिडबी के कार्यक्रमों की जानकारी दी की सिडबी के द्वारा बड़े लोन सुविधा दी जाती है जो लोग बड़ी इंडस्ट्री लगाना चाहते है या 50 लाख से ऊपर की निवेश करना चाहते है साथ ही इस तरह के प्रशिक्षण जो लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करते हों इसे प्रशिक्षण हेतु आर्थिक मद्दद दी जाती है साथी आप लोगों को समय समय मार्केटिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी व आपका द्वारा बनी वस्तुओं को बेचने हेतु हिमान्दरी जैसे मंच से बात कर आपको जोड़ा जायेगा साथ ही रिंगाल को की खेती करने हेतु भी सुझाव दिया गया इसके लिए उद्यान विभाग से बात करने की बात की। अ साथ ही यह भी बताया की हमें प्रशिक्षण के बाद इस कार्य को निरंतर करते रहना है व जिला अधिकारी से बात कर स्थानीय स्तर पर बेचने हेतु बिक्री केंद्र उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद अन्य बक्ताओं द्वारा सभी को बढाई देते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम हमेशा दूरगामी परिणाम देते है साथ ही निर्बल वर्ग के लोगों की आजिविका बढ़ाने हेतु काफी कारगर हो रहते है। कार्यक्रम में इंदु राज, नितिन भारती, तारा देवी, पुष्या चम्याल, पिंकी देवी, उपस्थित रही!