
अल्मोड़ा आज दिनांक 19 जून 2025 को स्वच्छता जागरूकता हेतु दौड़ा अल्मोड़ा – चौघानपाटा से सिटी मॉल तक निकली ‘जागरूकता मैराथन’ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया आयोजन “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जागरूकता मैराथन का आयोजन आज चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा के द्वारा 22 जून को आयोजित किए जा रहे वृहद स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु इस मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ डॉ. जे.सी. दुर्गापाल एवं विनीता आर्या (फ्रंट ऑफिस, अधिकार मित्र) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मैराथन में हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में भूमित बिष्ट ने प्रथम स्थान, गौरव पाण्डे ने द्वितीय स्थान तथा राहुल कनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में निकिता कनवाल प्रथम,कशिश जोशी द्वितीय तथा भव्या रावत तृतीय स्थान पर रहीं। मैराथन के माध्यम से 22 जून 2025 को आयोजित होने वाले ‘वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान’ हेतु आम जनमानस को प्रातः 6:45 बजे सिमकनी मैदान में एकत्र होकर श्रमदान में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वच्छता संबंधी पंपलेट्स का वितरण भी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि वृहद स्वच्छता अभियान में अधिकाधिक सहभागिता करें जिसे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के स्वप्न को साकार किया जा सके। कार्यक्रम में क्रिकेट कोच हीरा कनवाल, अधिकार मित्र भावना तिवारी, नीमा बिनवाल, संदीप सिंह नयाल एवं पंकज भगत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।