अमरेली (गुजरात) उत्तर प्रदेश के इटावा में संतसिंघ यादव को कथा करते वक्त ओबीसी समाज के होने के कारण उनके साथ मारपीट की गई और उनको गंजा किया गया ओर गौमूत्र छांटा गया साथ ही साथ पंडिताइन का मूत्र भी छिटका। ये एक जातिवादी मानसिकता रखने वाले आतंकवादी है। एक तरफ ये लोग बोलते है हिंदुराष्ट्र बनाना है और दूसरी तरफ अपने ही धर्म के अन्य लोगों के साथ ये इतना घिनौना काम करते है। इससे साफ होता है कि ये लोग इनको हिंदू नहीं मानते ओर इसलिए इनपर अत्याचार करते है ओर शासन भी ऐसे घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती। यादव भाई के साथ न्याय हो ओर ऐसे जातिवादी मानसिकता वाले लोगों के साथ कड़क कार्यवाही हो इसके लिए गुजरात के अमरेली जिले में स्वयं सैनिक दल SSD के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

