
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) भिकियासैंण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन पत्रों की जांच सोमवार से शुरू हुई बुधवार को नामांकन पत्रों जांच समाप्त हुए जिसमें से कुल नामांकन 553 जिसमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच गई ब्लॉक में जिसमें भिकियासैंण में ग्राम प्रधान के 209 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85 प्रत्याशियों के सही पाये सदस्य ग्राम पंचायत में 203 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए कुल 497 आवेदन सही पाए गए 96 आवेदन पत्र जांच के अपरांत निरस्त कर दिए गए।