
अल्मोड़ा धौलादेवी विकासखंड के ग्रामसभा नौगांव में एक लोकतांत्रिक एकता की मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों ने भावना रौतेला, पत्नी मोहन सिंह रौतेला को ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया है। यह नौगांव ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली बार है जब प्रधान पद के लिए कोई उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया हो। गांव में पहली बार निर्विरोध प्रधान चुना गया। इस लोकतांत्रिक सफलता पर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों का कहना है कि यह निर्णय ग्रामवासियों की एकजुटता और परिपक्व लोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है। इससे न केवल चुनाव प्रक्रिया में राजकीय धन और समय की बचत होगी, बल्कि गांव में शांति, सहयोग और पारदर्शी विकास की दिशा में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। समस्त ग्रामीणों ने भावना रौतेला को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।