
पिथौरागढ़ आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुवानी-सुनी पुल के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार व खराब सड़क की स्थिति बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।