
अल्मोड़ा धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाकोट में ग्रामीणों ने एकता का परिचय दिखाते हुए ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से नेहा आर्या को चुना गया है। पहली बार ग्राम पंचायत नाकोट के ग्रामीणों ने निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है की सामान्य सीट से निर्विरोध ग्राम प्रधान बनी है। जिससे गांव में काफी ख़ुशी का माहौल है ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारा समस्त ग्रामवासियो द्वारा लिया गया यह निर्णय एकजुटता और परिपक्व लोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है। ग्रामवासियो का यह निर्णय न केवल राजकीय धन एवं समय की बचत करेगा साथ ही गाँव में एकता, शान्ति और गाँव का पारदर्शी विकास में भी सहायक होगा।