
अल्मोड़ा आज दिनांक 13 अगस्त, 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर न्यू कलेक्ट्रेट भवन तथा विकास भवन परिसर में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी सहित न्यू कलेक्ट्रेट, कोषागार एवं विकास भवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट के कार्मिकों को एवं मुख्य विकास अधिकारी रामशरण शर्मा द्वारा विकास भवन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। अभियान के दौरान सभी उपस्थित अधिकारी एवं कार्मिकों ने सक्रियता से भाग लेते हुए हस्ताक्षर किए।