
हल्द्वानी आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को अमृत योजना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने जवाहर नगर कॉलोनी मे रेलवे पुलिस द्वारा नापतोल कर रहे थे, क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भीम आर्मी के कार्यकर्त्ताओं ने पहुंच कर लाल निशान लगाने का विरोध किया तथा निशान लगाने वालों को निशान नहीं लगाने दिया दिया, रेलवे द्वारा एक मंदिर और एक मस्जिद पर भी निशान लगा दिये हैं क्षेत्रीय लोगों मे अपने अश्याने टूटने के भय से खाना भी नहीं खाया जा रहा लोगों मे बहुत आक्रोश है लोगों का कहना है कि हम लोग 50 साल से यहाँ रह रहे हैं यहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मकान बने हूए हैं जब हम अतिक्रमणकारी हैं तो सरकार की योजना का लाभ कैसे मिल गया, अगर उजाड़ना ही था तो बसने क्यूँ दिया सभी लोगों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया इस अवसर पर मोहम्मद अबरार, अफसर मलिक, राम कुमार, राजू राजभर, मोहम्मद नौशाद, ज़ायरा, रेशमा, बबिता, माया देवी, राम बाबू, मुन्नी देवी, बहादुर, गोविन्द राव, गोविन्द बिष्ट, मोहन, खलील अहमद, समुन्दर खान, मोबीन, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान जीतराम, जीवन आर्य, हरीश लोधी, फ़िरोज़ खान, नवीन मूलनिवासी, संजय टम्टा, महेश आर्य,