
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) दिनांक 24 अगस्त 2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ जिला अल्मोड़ा का क्लस्टर अधिवेशन शिल्पकार भवन भिकियासैंण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पथ संचलन हुआ जो भिकियासैंण पूल से बाजार होते हुए शिल्पकार भवन पहुंचा उसके बाद ध्वजारोहण हुआ और बामसेफ का राष्ट्रीय गीत और प्रतिज्ञा संपन्न हुई। फिर उद्घाटन सह प्रबोधन सत्र चला जिसका विषय था। संपूर्ण राष्ट्रीयकरण के बिना “राष्ट्र”- ब्राह्मणवाद का खोकला राष्ट्रवाद विषय पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि इंजीनियर मू० अशोक कुमार, उद्घाटक मू० एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० ललित मोहन बेरी, विशिष्ट अतिथि मू० डॉ० जगदीश चंद्र, मू० गौरी शंकर, मू० नीमा देवी, मू० प्रमिला आर्या, मू० बी आर भारती, स्वागत संबोधन मू० लक्ष्मी आर्या, अध्यक्षता मू० दिनेश टम्टा, संचालन मू० रमेश राम, प्रस्तावक मू० अनिल टम्टा रहे। उसके बाद प्रतिनिधियों का खुला सत्र चला जिसका विषय था पूंजीपतियों की गुलामी राष्ट्र को ले डूबेगी – मूलनिवासी बहुजनों एक हो जाओ विषय पर चर्चा हुई। इस सत्र की अध्यक्षता मू० आर एन दोहरे, प्रस्तावना मू० इंद्रलाल, संचालन मू० नवीन कुमार, वक्तागण मू० नीलम टम्टा, मू० तुला राम, मू० शुचि गिरी, मू० प्यारेलाल, मू० पनी राम, मू० रघुवीर प्रसाद, धन्यवाद प्रस्ताव एवं समापन मूलनिवासी राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया। अधिवेशन में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।